टेस्ट क्रिकेट की बात आते ही हमारे जेहन में राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, जैक कैलिस, जस्टिन लैंगर, वसीम जाफर और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों का नाम आता है। इन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में काफी सफलता हासिल की है।
टेस्ट क्रिकेट में अगर सफल होना है तो बल्लेबाजों को काफी धैर्य के साथ खेलना होगा। यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट को ही असली क्रिकेट कहा जाता है। इस प्रारूप में बल्लेबाज घंटों क्रीज पर जमें रहते हैं, भले ही उनके बल्ले रन ना निकलें लेकिन गेंद छोड़ने और उसे डिफेंस करने की कला उन्हें आनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 2 ऐसे मौके जब आईपीएल में दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बीच विवाद हुआ
टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए एक बल्लेबाज को काफी संयम के साथ क्रीज पर डटे रहना होता है, तभी जाकर रन बनते हैं और ऐसा कई बल्लेबाज कर भी चुके हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
3.सुनील गावस्कर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर हैं। गावस्कर एक समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भी बनाए थे। बाद में उनका ये रिकॉर्ड कई खिलाड़ियों ने तोड़ा।
सुनील गावस्कर अपने जमाने के जबरदस्त बल्लेबाज थे और उनकी गिनती दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती है। सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 125 मुकाबले खेले और 214 पारियों में 10122 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए। उनका टेस्ट औसत 51.12 का रहा।