भारत (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है।इस सीरीज के अंतर्गत 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम भारत आ चुकी है और कुछ खिलाड़ियों ने अभ्यास करना भी शुरू कर दी है , वहीं भारतीय टीम भी चेन्नई पहुंच चुकी है। दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टेस्ट सीरीज की उम्मीद है। भारत एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर आया है , वहीं इंग्लैंड ने भी श्रीलंका को उन्हीं के घर में हराकर टेस्ट सीरीज जीती है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाज नजर आएंगे। टीम इंडिया की तरफ से जहां रोहित शर्मा,विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज नजर आने वाले हैं , वहीं इंग्लैंड की तरफ से भी रूट, बेन स्टोक्स सहित कई धाकड़ बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़े: 3 बंद हो चुके टूर्नामेंट जिन्हें फिर से शुरू किया जाना चाहिए
टेस्ट मैच में अक्सर हमें बल्लेबाजों के द्वारा शानदार शतकीय पारियां देखने को मिलती है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं।
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाए हैं
#3 मोहम्मद अजहरुद्दीन (6)
अपने शुरूआती 3 टेस्ट मैचों में 3 शतक जड़ने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन एक शानदार बल्लेबाज थे। अज़हर ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में बड़ी बड़ी टीमों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उनमें से एक टीम इंग्लैंड भी है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले 15 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में अजहरुद्दीन 58.09 की औसत से 1278 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 6 शतक जड़े हैं।