#2 श्रेयस अय्यर (38) बनाम न्यूजीलैंड
इस साल न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में विपक्षी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में मुनरो, विलियम्सन और टेलर की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 5 विकेट खोकर 203 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कोहली और राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की । इनके बाद श्रेयस अय्यर ने नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। अय्यर ने 29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाये। अय्यर ने अपनी इस पारी में बॉउंड्री की मदद से कुल 38 रन जोड़े।
#1 रोहित शर्मा (42) बनाम न्यूजीलैंड
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं। इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 65 रन बनाये। रोहित ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित ने अपनी इस पारी में 65 में से 42 रन चौके और छक्कों की मदद से बनाये।