Most T20I Runs at Wankhede Stadium: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का रोमांच जारी है। जहां टीम इंडिया ने पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में रोमांचक जीत के साथ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद अब दोनों ही टीमों के बीच 2 फरवरी, रविवार को सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जीत के इरादे से साथ उतरेंगी। टीम इंडिया के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार रहा है। जहां भारतीय टीम के खिलाड़ी छाए रहे हैं। भारत के बल्लेबाजों ने भी इस मैदान में खूब कमाल किया है। तो चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया के वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
3.केएल राहुल- 95 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल भले ही अब भारत की टी20 टीम में शामिल नहीं है। लेकिन इनका कुछ सालों पहले तक इस फॉर्मेट में जलवा रहा है। केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में कई यादगार पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल ने यहां पर 2 मैच में 47.50 की औसत से 95 रन बनाए हैं। जिसमें 91 रन उनका उच्च स्कोर रहा है।
2.रोहित शर्मा- 165 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टी20 कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का इस फॉर्मेट में भी खौफ रहा है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उनका रिकॉर्ड भी अपने होम ग्राउंड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में काफी बेहतरीन रहा है। हिटमैन ने वानखेड़े में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 4 मैच की 4 पारियों में 41.25 की औसत से 165 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 71 रन की अपनी बेस्ट पारी खेली है।
1.विराट कोहली- 197 रन
टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली तो हर फॉर्मेट में छाए रहे हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रनों का अंबार लगाया है। किंग कोहली ने भारत के हर एक ग्राउंड में जमकर रन कूटे हैं। जिसमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने यहां पर 3 मैच की 3 पारी में 2 बार नाबाद रहते हुए 197 की असाधारण औसत से 197 रन बनाए हैं। जिसमें नाबाद 89 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।