3 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन जो भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में किये

युवराज सिंह और रोहित शर्मा
युवराज सिंह और रोहित शर्मा

#2 केएल राहुल (54 गेंदों में 101* मैनचेस्टर, 2018)

केएल राहुल
केएल राहुल

2018 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल ने एक शानदार शतकीय पारी खेली थी। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 20 ओवर में 160 रन का लक्ष्य रखा। 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और शिखर धवन 4 रन बनाकर विली का शिकार बने। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये राहुल ने शानदार तरीके से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाये। राहुल ने 187.03 के स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाये और भारतीय टीम को 8 विकेट से मैच जिताने में मदद की।

#1 युवराज सिंह (16 गेंदों में 58 रन, डरबन, 2007)

युवराज सिंह
युवराज सिंह

इंग्लैंड के खिलाफ 2007 टी20 विश्व कप में युवराज के बल्ले से एक तूफानी पारी देखने को मिली थी। युवराज ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था और टी20 के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी लगाई थी। युवी ने उस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे महज 12 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था। युवराज की 16 गेंदों में 58 रन की पारी की मदद से भारत ने इस मैच में एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

Quick Links