AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन देने वाले 3 भारतीय गेंदबाज 

विनय कुमार 
विनय कुमार 

#2 जवागल श्रीनाथ (87), जोहानसबर्ग, 2003

 जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ

23 मार्च 2003 को खेले गए इस मुकाबले की कड़वी यादें भारतीय समर्थकों को आज भी याद हैं। 2003 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ था। भारतीय समर्थकों को पूरी उम्मीद थी कि भारत यह मैच जीतकर विश्व कप जीतने के लम्बे अंतराल को खत्म करेगा। टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला भारतीय टीम के लिए गलत साबित हुआ।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कप्तान पोंटिंग ने सर्वाधिक 140 रन बनाये थे जिसमें 8 छक्के भी शामिल थे। भारत के सबसे प्रमुख गेंदबाज श्रीनाथ सबसे महंगे साबित हुए और 10 ओवर में बिना किसी सफलता के 87 रन खर्च कर दिए।

#1 विनय कुमार (102 ), बैंगलोर, 2013

विनय कुमार 
विनय कुमार

2013 में खेली गयी वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत के विनय कुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बने। इस मैच में भारत ने रोहित शर्मा की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के शुरूआती बल्लेबाज नाकाम रहे लेकिन निचले क्रम में वॉटसन और फॉल्कनर ने जमकर भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी पर रन बनाये। फॉल्कनर ने शानदार शतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके बावजूद वो टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। इस मैच में विनय कुमार ने मात्र 9 ओवर में ही 102 रन खर्च कर दिए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar