#2 बिशन सिंह बेदी (31) भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 1977/78
बाएं हाथ के पूर्व भारतीय ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी ने भारत की स्पिन गेंदबाजी को टेस्ट प्रारूप में एक नई पहचान दी। साल 1977-78 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए बिशन सिंह बेदी ने अपनी धीमी स्पिन गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया।
बेदी ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 23.87 के गेंदबाजी औसत से 31 विकेट अपने नाम किए थे। बेदी का इस सीरीज में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 194 रन देकर 10 विकेट लेना था। बेदी भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
#1 हरभजन सिंह (32) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2000/01
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई यह सीरीज हरभजन सिंह के टेस्ट करियर कि एक निर्णायक सीरीज साबित हुई। इस सीरीज से पहले हरभजन सिंह ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 15 महीने पहले खेला था। इस सीरीज के तीन मैचों में हरभजन सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को चकमा दिया। हरभजन सिंह ने सीरीज में एक हैट्रिक भी अपने नाम की थी। इस सीरीज में खेले 3 मुकाबलों में हरभजन ने 17.03 की गेंदबाजी औसत से 32 विकेट अपने नाम किए थे ।