जैसे-जैसे आईपीएल की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी टीमों की तैयारियां भी तेज होती जा रही हैं। सभी टीमें आईपीएल की तैयारियों में जुटी हुई हैं। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है और पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल के अब तक के 12 साल के इतिहास में कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि समय के साथ इनके प्रदर्शन में गिरावट आती चली गई और फिर ये आईपीएल से बाहर हो गए।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके बारे में आप जानते नहीं होंगे मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं
वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके लिए आईपीएल के पहले सीजन यानि 2008 में सबसे महंगी बोली लगी थी। ये खिलाड़ी उस वक्त अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर काफी बड़े खिलाड़ी हुआ करते थे और इसी वजह से इनके लिए काफी महंगी बोली लगी थी। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2008 में काफी महंगे बिके थे और अब वो क्या कर रहे हैं।
3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2008 में महंगे बिके थे, अब वो क्या कर रहे हैं
3. इरफान पठान
इरफान पठान 2008 के दौर में भारतीय टीम के काफी बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी हुआ करते थे। 2008 के आईपीएल की नीलामी से पहले इरफान पठान भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर आए थे और पहले फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। इसी वजह से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने उनके लिए काफी महंगी बोली लगाई थी।
उन्होंने उस सीजन 14 मैचों में 21.20 के स्ट्राइक रेट के साथ 15 विकेट चटकाए थे और साथ ही 112.93 की स्ट्राइक रेट से 131 रन भी बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी आईपीएल खेला । 2017 के सीजन में गुजरात लॉयंस की ओर से खेलने के साथ ही उनके आईपीएल करियर का अंत हो गया।
उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 103 मैच खेले और उसमें 80 विकेट के साथ 1139 रन भी बनाए। फिलहाल उन्होंने 2018 में एक मेंटर के रूप में जम्मू-कश्मीर रणजी टीम ज्वॉइन की और इसके साथ ही वह कमेंट्री भी करते हैं।
ये भी पढ़ें: "अगर मोहम्मद नबी किसी और टीम में होते तो आईपीएल के सभी मैच खेलते"