आईपीएल के अब तक के 17 साल के इतिहास में कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि समय के साथ इनके प्रदर्शन में गिरावट आती चली गई और फिर ये आईपीएल से बाहर हो गए।
वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके लिए आईपीएल के पहले सीजन यानि 2008 में सबसे महंगी बोली लगी थी। ये खिलाड़ी उस वक्त अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर काफी बड़े खिलाड़ी हुआ करते थे और इसी वजह से इनके लिए काफी महंगी बोली लगी थी। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2008 में काफी महंगे बिके थे और अब वो क्या कर रहे हैं।
3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2008 में महंगे बिके थे, अब वो क्या कर रहे हैं
3. इरफान पठान
इरफान पठान 2008 के दौर में भारतीय टीम के काफी बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी हुआ करते थे। 2008 के आईपीएल की नीलामी से पहले इरफान पठान भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर आए थे और पहले फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। इसी वजह से पंजाब किंग्स की टीम ने उनके लिए काफी महंगी बोली लगाई थी।
उन्होंने उस सीजन 14 मैचों में 21.20 के स्ट्राइक रेट के साथ 15 विकेट चटकाए थे और साथ ही 112.93 की स्ट्राइक रेट से 131 रन भी बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी आईपीएल खेला । 2017 के सीजन में गुजरात लॉयंस की ओर से खेलने के साथ ही उनके आईपीएल करियर का अंत हो गया।
उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 103 मैच खेले और उसमें 80 विकेट के साथ 1139 रन भी बनाए। इस वक्त वो कमेंट्री करते हैं।
2.इशांत शर्मा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को 2008 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने काफी महंगी बोली लगाकर खरीदा था। उस सीजन इशांत ने 13 मैचों में महज 8 विकेट लिए थे। इसके बाद साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 15 विकेट चटकाए।
वहीं 2018 के सीजन में अनसोल्ड रहने के बाद 2019 के आईपीएल में इंशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था।
1.महेंद्र सिंह धोनी ($1.5 मिलियन)
साल 2007 में भारत को पहला टी20 विश्व कप जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2008 के आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें $1.5 मिलियन में खरीदा था। पहले सीजन में धोनी ने 16 मैचों में 133.54 के स्ट्राइक रेट से कुल 414 रन बनाए थे।
भारत को साल 2011 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल चैंपियन बनाया। एम एस धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस वक्त आईपीएल में खेलते हैं।