Indian Cricketers Who Pay Highest Tax: भारत की केन्द्र सरकार ने 1 फरवरी शनिवार के दिन आम बजट पेश किया। इस बजट से आम जनता को काफी उम्मीदें थी और इन उम्मीदों को बजट में टैक्स को लेकर किए गए ऐलान ने मिडिल क्लास के लोगों को खुश कर दिया है। केन्द्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने जैसे ही टैक्स को लेकर फॉर्मेट पेश किया। इसके साथ ही अब पूरे भारत में टैक्स को लेकर चर्चा हो रही है।
भारत सरकार के द्वारा पेश किए गए टैक्स स्लैब में अब अधिकतम 12 लाख रुपये की इनकम को टैक्स दायरे से बाहर कर दिया है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि हमारे देश के करोड़पति क्रिकेटर्स आखिरकार सरकार को कितना टैक्स चुकाते हैं। दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड के साथ खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई करोड़ों में है। ऐसे में ये क्रिकेटर्स कितना पैसा टैक्स के रूप में अदा कर देते होंगे। ये सवाल हर एक क्रिकेट फैन के मन में है। तो चलिए आपको बताते हैं भारत के वो 3 क्रिकेटर जिन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाया है।
3.सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट टीम के लीजेंड बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को करीब 24 साल का वक्त दिया। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान में तो एक से एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के रिकॉर्ड्स के अलावा टैक्स में भी भारत सरकार को काफी फायदा पहुंचाया है। उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अपनी कमाई का बड़ा अंश टैक्स के रूप में अदा कर दिया। जहां उन्होंने 28 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में चुकाए।
2. महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने साल 2020 में ही अलविदा कह दिया। जिसके बाद धोनी अपने बिजनेस को संभाल रहे हैं। भारत को अपनी कप्तानी में नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने वाले पूर्व इस महान कप्तान ने भारत सरकार को टैक्स के रूप में बड़ी राशि चुकाई है। उन्होंने साल 2023-24 में अपनी कुल कमाई का 38 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में ही अदा कर दिया है।
1 विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं। विराट कोहली को टीम इंडिया से लेकर आईपीएल और इंस्टाग्राम के अलावा अपने खुद के बिजनेस से करोड़ों की इनकम होती है। वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से अलग ही मुकाम पर पहुंच चुके विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2023-24 के वित्त वर्ष में कुल 66 करोड़ रुपये तो टैक्स पे किया है।