सुरेश रैना:
सुरेश रैना ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 322 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह एकदिवसीय मैचों में स्लिप के फील्डर के तौर पर फील्डिंग करते हैं। रैना भारतीय टीम में सबसे भरोसेमंद आउटफील्डर हैं। वह ऑस्ट्रेलियन शैली की तरह अपनी उंगलियों की सहायता से कैच पकड़ते हैं हालांकि कई भारतीय खिलाड़ी इस शैली का प्रयोग नहीं करते हैं।
रैना ने वनडे मैचों में 100 से ज्यादा कैच पकड़ लिए हैं और वह ऐसे करने वाले पांच भारतीय फील्डर में से एक है। अजहरुद्दीन, सचिन, राहुल द्रविड़ और कोहली अन्य चार खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा कैच वनडे क्रिकेट में लपके हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में 167 कैच लिए हैं। रैना का आईपीएल में भी शानदार रिकॉर्ड है।
उन्हें आईपीएल में भी 100 कैच लेने में सिर्फ 5 ओर कैच की जरूरत है। पांच और कैच लेने के बाद में रैना आईपीएल में 100 कैच पकड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।