सन् 2000 के बाद भारतीय टीम के 3 सर्वश्रेष्ठ फील्डर

Suresh Raina and Ravindra Jadeja

मोहम्मद कैफ:

Mohammad Kaif

मोहम्मद कैफ भारतीय टीम के बेहतरीन फील्डर में से एक है। 2002 में लॉर्ड्स में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में युवराज सिंह के साथ साझेदारी करने पर वह सुर्खियों में आए थे और वह मैच भारतीय टीम जीत गई थी।

कैफ की बल्लेबाजी फॉर्म उतनी शानदार नहीं थी जितना वह फील्डिंग के क्षेत्र में अव्वल थे। गांगुली की कप्तानी के दौरान भारत के पास अच्छे फील्डर की कमी थी। उस दौरान कैफ और युवराज जैसे ही खिलाड़ी अच्छे फील्डर के तौर पर गिने जाते थे। कैफ ने अपनी फिटनेस का इस्तेमाल मैदान पर फील्डिंग के अंदर किया। वह बॉल को पकड़ने के लिए कभी भी गोता लगाने से भी नहीं हिचकिचाते थे।

उन्होंने कई शानदार रन आउट भी किए हैं। अपने करियर में वनडे में 55 और टेस्ट में 14 कैच लपके हैं। हालांकि यह रिकॉर्ड यह नहीं दर्शाते हैं कि वह मैदान पर कितनी चुस्ती और प्रभावी रूप से फील्डिंग करते थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links