#1 विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट की तरह टी20 क्रिकेट में भी अपनी गहरी चाप छोड़ी। भारतीय कप्तान ने इस साल 10 टी20 मुकाबलों में 77.6 की औसत और 147.93 के स्ट्राइक रेट से 466 रन बनाए।
कोहली के बल्ले से इस साल 5 अर्धशतकीय पारियां निकली, जिसमें उनके टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी शामिल है। हैदराबाद में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में विराट कोहली ने 94 रन की नाबाद पारी खेली थी और वेस्टइंडीज़ द्वारा खड़े किए गए 208 रन के विशाल लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते सफलतापूर्वक हासिल किया था। कोहली ने इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए थे।
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में विराट ने शानदार तरीके से साल 2019 का अंत किया और सिर्फ 29 गेंदों में 70 रन की ताबरतोड़ पारी खेली।