#2 श्रेयस अय्यर (1)
भारत के लिए मध्यक्रम में 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अय्यर ने वैसे तो इस वर्ष खूब रन बनाये हैं और भारत के लिए इस साल टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। 2020 में श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 10 मैचों की 9 पारियों में खेलते हुए 203 रन बनाये हैं और मात्र एक बार ही शून्य पर आउट हुए। राहुल की तरह अय्यर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में बिना कोई रन बनाये आउट हो गए थे।
#1 वॉशिंगटन सुंदर (2)
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने 2020 में गेंद के साथ भारत के बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन बल्ले से वो कोई खास योगदान नहीं दे पाए हैं। सुंदर निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते थे और उन्हें कई मैचों में बल्लेबाजी का भी मौका नहीं मिला है। हालाँकि इसके बावजूद सुंदर 2020 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर 8 मैचों की 4 पारियों में 2 बार बिना कोई रन बनाये आउट हुए।