#2 सुनील गावस्कर (2483)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर भी उन बल्लेबाजों में से एक हैं , जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में काफी रन बनाये हैं। हालांकि गावस्कर का टेस्ट औसत इंग्लैंड के खिलाफ कम है लेकिन यह बल्लेबाज भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है। गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले 38 टेस्ट मैचों की 67 पारियों में 38.20 की औसत से 2483 रन बनाये हैं , जिसमें 4 शतकीय पारियां भी शामिल हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर (2535)
सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। इस दिग्गज ने इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाने में भी निरंतरता दिखाई है और अपने करियर के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है। सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 51.73 की औसत से 2535 रन बनाये हैं और इस दौरान 7 शतक और 13 अर्धशतक बनाये हैं। सचिन तेंदुलकर का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 193 है।