#2 अनिल कुंबले (92)
भारत के दिग्गज लेग स्पिनर और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले अनिल कुंबले ने अपनी लेग स्पिन से दुनिया भर के बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं। कुंबले गेंद को ज्यादा टर्न नहीं कराते थे लेकिन उनकी सटीक लाइन और लेंथ बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर कर देती थी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भी कुंबले विकेट चटकाने के मामले में पीछे नहीं रहे हैं। कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले 19 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 92 विकेट हासिल किये हैं और इस दौरान उन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का भी कारनामा किया है।
#1 भागवत चंद्रशेखर (95)
भागवत चंद्रशेखर काफी लम्बे समय तक भारत के मैच विनिंग गेंदबाज थे। पोलियो की बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद इस दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से एक मिसाल कायम की और भारत को अपनी दमदार गेंदबाजी की बदौलत कई मैच जितवाए। चंद्रशेखर इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं। इस गेंदबाज ने 23 टेस्ट मैचों की 38 पारियों में 95 विकेट चटकाए।