क्रिकेट के खेल में जब गेंदबाज का दिन ख़राब होता है तो फिर उसकी गेंदबाजी में रन पड़ते ही हैं। हालाँकि टेस्ट की अपेक्षा वनडे और टी20 में बल्लेबाज गेंदबाज पर हावी होने की कोशिश में आक्रामक अंदाज अपनाते है और उस गेंदबाज के खिलाफ जमकर रन बनाने की कोशिश करते हैं। वनडे क्रिकेट में भी कई बार गेंदबाज काफी महंगे साबित हो जाते हैं। तेज गेंदबाज पॉवरप्ले और अंतिम के ओवरों में बल्लेबाजों के निशाने पर होते हैं , वहीँ स्पिन गेंदबाज बीच के ओवरों में आते हैं और अगर तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में विकेट नहीं लिए तो इसका खामियाजा स्पिनर को भुगतना होता है।
दिसंबर महीने की शुरुआत में ही भारत ने इस साल का अपना आखिरी वनडे मैच भी खेल लिया। इस साल भारतीय टीम मात्र एक ही वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही और अन्य सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस साल काफी खराब रहा और यही कारण है कि भारतीय टीम को विदेशों में हार का मुँह देखना पड़ा। भारत के कई गेंदबाजों ने वनडे मैच की एक पारी में बहुत ज्यादा रन दिए।
यह भी पढ़ें : वनडे क्रिकेट में 12,000 रन बनाने वाले 5 एशियाई बल्लेबाज
इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं , जिन्होंने 2020 में वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन दिए हैं :
#3 कुलदीप यादव (84) बनाम न्यूजीलैंड
भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का प्रदर्शन पिछले काफी समय से निराशाजनक रहा है और यही कारण है कि उन्हें अब टीम में कम ही मौके मिलते है। साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव काफी महंगे साबित हुए थे। कुलदीप ने अपने 10 ओवर में 84 रन खर्च कर दिए थे और दो सफलता हासिल की थी।