#2 ऋषभ पंत (97) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2021
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की यह पारी काफी लम्बे समय तक सभी के दिमाग में रहेगी। इस पारी ने टेस्ट मैच के नतीजे को काफी हद तक प्रभावित किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पंत भारत की पहली पारी में चोटिल हो गए थे और उसके बाद विकेटकीपर के रोल के लिए साहा मैदान में आये थे। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा 407 रन के लक्ष्य के सामने रोहित और गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी।
मैच के पांचवे दिन ज्यादातर लोग भारत की हार के बारे में सोच रहे थे लेकिन पंत ने नंबर पांच पर आकर ताबड़तोड़ 97 रन बनाये और एक समय लग रहा था कि भारत यह मैच जीत भी सकता है। हालाँकि पंत 118 गेंदों पर 97 बनाकर आउट हो गए और इसके बाद विहारी और अश्विन ने भारत को हार से बचाते हुए मैच ड्रॉ करवाया।
#1 ऋषभ पंत (114) बनाम इंग्लैंड, 2018
2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उस दौरे के पांचवे टेस्ट मैच की चौथी पारी में पंत ने एक शानदार पारी खेली थी। पंत ने महज 146 गेंदों में 114 रन बना डाले थे। अपनी इस पारी में पंत ने 15 चौके और 4 छक्के जड़े थे। पंत के द्वारा बनाया गया स्कोर किसी भी भारतीय विकेटकीपर का चौथी पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।