Best Left-Arm Pacers of IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन टी20 लीग आईपीएल के 18वें सत्र का बेसब्री से इंतजार है। इस मेगा टी20 लीग के इस साल के एडिशन के शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में इसका क्रेज अभी से फैंस के दिलों-दिमाग में नजर आ रहा है। आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमों के पास एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जो अपनी टीम के लिए एक्स फैक्टर बनने के लिए तैयार हैं।
आईपीएल में इस बीच कुछ टीमों के पास बहुत ही काबिल लेफ्ट आर्मर तेज गेंदबाज हैं। इन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में अपना जौहर दिखाने की काबिलियत है। ऐसे में चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जो आईपीएल 2025 में अपनी टीमों के लिए साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड।
3.मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स)
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत ही बड़े गेंदबाज के रूप में माने जाते हैं। जिन्होंने 2024 में लंबे समय के बाद आईपीएल में वापसी की थी। पिछले साल जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क अब भले ही केकेआर की जर्सी में नहीं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 11 करोड़ रूपये में खरीदा था। जो अब दिल्ली के लिए ट्रंप कार्ड बनने के लिए तैयार हैं।
2.ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस)
न्यूजीलैंड के खतरनाक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का कद कितना बड़ा हो चुका है, ये किसी से छुपा नहीं है। इस गेंदबाज ने अपनी स्किल्स से कमाल का योगदान दिया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में भी मोस्ट विकेट टेकर्स में शुमार हैं। इस बार वो राजस्थान रॉयल्स से होते हुए मुंबई इंडियंस में जा पहुंचे हैं। मुंबई इंडियंस ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 12.5 करोड़ रूपये में खरीदा है। अब वो इस टीम के लिए इस सीजन ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
1.अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस वक्त अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म में हैं। जहां वो टी20 फॉर्मेट में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। इस स्टार खिलाड़ी से आईपीएल में काफी आस है। उन्हें मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने फिर से अपने साथ किया है। 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स के द्वारा खरीदे गए अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और लगातार अपनी गेंदबाजी से बड़े विकेट टेकर साबित हो रहे हैं। ऐसे में वो पंजाब के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।