वर्ल्ड कप 2019: 3 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे लम्बे छक्के लगाए हैं

शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर

विश्वकप 2019 इंग्लैंड एंड वेल्स में इस वक्त चल रहा है। हर क्रिकेटप्रेमी खेल के इस महाकुम्भ में झूम रहा है। चारों तरफ बस क्रिकेट की ही बात हो रही है। इस समय टॉप 10 टीमों के बीच इस खेल के लीग मुकाबले चल रहे हैं। हर दिन कोई नया रिकॉर्ड बन रहा है और टूट भी रहा है। कोई टीम लगातार जीत रही है तो किसी टीम को पराजय का सामना भी करना पड़ रहा है। अंक तालिका में भी हर दिन कोई न कोई नया बदलाव देखने को मिल रहा है, टीमों के अंकों और स्थान में तेजी से परिवर्तन भी हो रहा है। इन सबके बीच एक अहम और ख़ास बात यह है कि इंग्लैंड के बड़े और छोटे मैदानों पर छक्कों की भी भरमार हो रही है।

Ad

सभी खिलाड़ी आजकल टी20 प्रारूप में माहिर माने जाते हैं इसलिए गेंद को हवाई रास्ते से सीमा रेखा पार करवाने के बारे में ज्यादा सोचते हैं। विश्वकप में छक्के काफी लम्बी दूरी तय कर रहे हैं। अब तक टूर्नामेंट में 209 छक्के लगे हैं और इनमें से कई बड़े शॉट थे। गेंद ने कई बार दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई। इस लेख में उन छक्कों की बात करेंगे जो काफी दूर तक जाकर गिरे। उन खिलाड़ियों के बारे में बात भी करेंगे जिनके बल्ले से ये छक्के निकले हैं।

आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे लम्बा छक्का लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल का तीसरा स्थान है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग मुकाबले में रसेल ने एडम जाम्पा की गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा। मिडविकेट के रास्ते यह छक्का 103 मीटर दूर जाकर गिरा। गेंदबाज और फील्डर भी सिर्फ दर्शक बनकर इस शॉट को देखते रहे।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

शिमरोन हेटमायर

शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर

वेस्टइंडीज का यह खब्बू बल्लेबाज भी अपने लम्बे और गगनचुम्बी शॉट के लिए जाना जाता है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऑफ़ स्पिनर मोसद्दिक होसैन की गेंद को हेटमायर ने मिडविकेट के ऊपर से उठाकर खेला और छह रन प्राप्त किये। यह हवाई शॉट 104 मीटर दूर जाकर गिरा। इस वर्ल्ड कप में अब तक यह दूसरा सबसे लम्बा छक्का है। मोसद्दिक होसैन ने थोड़ी शॉर्ट गेंद फेंकी थी जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने छक्का जड़ दिया। हालांकि विंडीज की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पराजित हुई लेकिन हेटमायर के इस शॉट ने सबका दिल जीत लिया।

Ad

जेसन होल्डर

जेसन होल्डर
जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर एक अच्छे और बेहतरीन ऑल राउंडर हैं। उन्होंने सबसे लम्बा छक्का लगाने के मामले में पहला स्थान प्राप्त किया है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने मशरफे मोर्तजा की गेंद को फ्रंटफुट से उठाकर लॉन्ग ऑन और मिडविकेट के बीच से खेलते हुए छह रन जुटाए। उनका यह शॉट 105 मीटर दूर जाकर गिरा और यह इस विश्वकप में अब तक का सबसे लम्बा छक्का है। देखा जाए तो वेस्टइंडीज का हर खिलाड़ी लम्बे छक्कों के लिए ही जाना जाता है। टॉप तीन में भी सभी वेस्टइंडीज टीम के ही खिलाड़ी हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications