भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद अब अपने घर पर इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है , जिसका आगाज 5 फरवरी से होगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जायेगा। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी चेन्नई पहुँच चुके हैं और कुछ खिलाड़ियों ने तो अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। इस सीरीज में दोनों ही टीमों के पास शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं , जो अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।
भारत और इंग्लैंड एक दूसरे के खिलाफ 122 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें 47 टेस्ट इंग्लैंड ने जीते हैं, वहीं 22 टेस्ट भारतीय टीम ने जीते हैं। पिछली बार जब इंग्लैंड भारत दौरे पर आयी थी तो उसे 4-0 से सीरीज में हार का सामना पड़ा था। इस बार इंग्लैंड की टीम पहले से ज्यादा संतुलित लग रही है और भारत के लिए भी यह सीरीज आसान नहीं होगी। हालांकि भारत में भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला रहता है लेकिन इस समय भारत के तेज गेंदबाज और स्पिनर्स सभी अपना योगदान दे रहे हैं।
यह भी पढ़े: 3 बंद हो चुके टूर्नामेंट जिन्हें फिर से शुरू किया जाना चाहिए
इस आर्टिकल में हम भारतीय गेंदबाजों के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 3 यादगार प्रदर्शन के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।
3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यादगार प्रदर्शन किया
#3 इशांत शर्मा (7/74), लॉर्ड्स, 2014
2014 में लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी शार्ट पिच गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक-एक कर के पवेलियन की राह दिखाई थी और भारत को एक ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज करने में मदद की थी। इशांत ने अपनी शार्ट गेंदों से इंग्लैंड के मध्यक्रम को झकझोर दिया और पूरी टीम 319 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 223 रन पर आउट हो गयी और भारत ने यह टेस्ट मैच जीत लिया। इशांत इस मैच की पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन दूसरी पारी में इशांत ने 74 रन खर्च करते हुए 7 विकेट अपने नाम किये थे।
#2 भागवत चंद्रशेखर (6/38), ओवल 1971
पूर्व लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर ने 1971 में द ओवल में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 38 रन पर 6 विकेट चटकाए थे। भागवत ने अपनी फिरकी में इंग्लिश बल्लेबाजों को फसांते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। चंद्रशेखर की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे और पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 101 रन पर ढेर हो गयी। पहली पारी की लीड को मिलाकर इंग्लैंड ने भारत के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा , जिसे भारत ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से आसानी से हासिल कर लिया और चार विकेट से जीत दर्ज की।
#1 वीनू मांकड़ (8/55), चेन्नई 1952
1952 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में वीनू मांकड़ ने अपनी घातक स्पिन गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था। मांकड़ ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में महज 52 रन खर्च करते हुए इंग्लैंड के 8 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से आउट किया था। इंग्लैंड की टीम एक समय अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन मांकड़ की धीमी स्पिन गेंदों का जवाब उनके पास नहीं था। इस मैच को भारत ने एक पारी और 8 रन से जीता था।