आईपीएल ऑक्शन 2021 के लिए अब महज कुछ ही दिन बाकी और सभी टीमें ऑक्शन के लिए अपनी योजनाएं बना चुकी हैं । इस साल ऑक्शन के लिए 1097 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें 814 भारतीय खिलाड़ी और 213 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। इन सभी खिलाड़ियों की समीक्षा के बाद मात्र कुल 292 खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए चुना गया है। इसमें कुल 164 भारतीय खिलाड़ी, 125 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। इस लिस्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज श्रीसंत का नाम प्रमुख है, जिनमें किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
इस ऑक्शन में कई टॉप के विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इसमें स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शाकिब अल हसन, जेसन रॉय, डेविड मलान कई दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे। टीमों को 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खिलाने की इजाजत होती है, ऐसे में टीमों की कोशिश यही रहती है कि वो कुछ अच्छे विदेशी खिलाड़ियों को चुनें। इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 विदेशी खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं, जिनके ऊपर ऑक्शन में सभी की नजरे होंगी।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री और श्रेयस अय्यर के वायरल डांस वीडियो पर हार्दिक पांड्या ने दी अपनी प्रतिक्रिया
3 विदेशी खिलाड़ी जिनके ऊपर आईपीएल ऑक्शन में सभी की नज़रें रहेंगी
#3 डेविड मलान
इंग्लैंड के डेविड मलान पिछले कुछ समय में अंतर्राष्ट्रीय टी20 के सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज रहे हैं। मलान पारी को संभालकर बढ़ाने की कला को अच्छे से जानते हैं और उनकी यही खूबी उन्हें खास बनाती है। मलान इस बार पहली दफा आईपीएल ऑक्शन में शामिल होंगे और उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखा है। मलान के शानदार टी20 रिकॉर्ड को देखते हुए नीलामी में कई टीमों की नजरें इन पर होंगी।
#2 शाकिब अल हसन
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल के बैन के ख़त्म होने के बाद हाल ही में वापसी करने वाले बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक शानदार ऑलराउंडर हैं , जिन्हें आईपीएल में हर टीम अपने स्क्वॉड में शामिल करना चाहेगी। शाकिब आईपीएल में कोलकाता और हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। पिछले साल बैन की वजह से शाकिब आईपीएल में नहीं खेले थे लेकिन इस बार वह ऑक्शन का हिस्सा होंगे। ऐसे में इस उपयोगी ऑलराउंडर के लिए कई टीमें आपस में टकरा सकती हैं।
#1 एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे विष्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का बल्ला इस समय खूब रन बना रहा है और यह बल्लेबाज भी इस 18 फ़रवरी को आयोजित होने वाले आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा होगा। हेल्स आखिरी बार आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेले थे। इस ऑक्शन में हेल्स का बेस प्राइस 1.5 करोड़ है। हेल्स ने हाल ही में समाप्त हुयी बिग बैश में शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। हेल्स जैसे आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज की तलाश कई टीमों को है और यह बल्लेबाज नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहेगा।