3 विदेशी खिलाड़ी जो इस बार के आईपीएल में अपना डेब्यू कर सकते हैं

जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड

आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी। कोरोना वायरस के कारण बदले हालात में इस बार के आईपीएल का आयोजन होगा। खिलाड़ियों को कई सारी नई चीजों के साथ तालमेल बिठाना होगा। वहीं सभी टीमें अभी से आईपीएल की तैयारियों में जुट गई हैं।

चुंकि आईपीएल का आयोजन यूएई में होना है इसलिए होम एडवांटेज जैसी चीज कुछ भी नहीं रह जाती है और सभी टीमें वहां पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। आईपीएल नीलामी में इस बार कई नए विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदा गया था। ये खिलाड़ी अभी तक एक बार भी आईपीएल मैच नहीं खेले हैं। हालांकि इस बार इन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज युवा खिलाड़ी जो इस बार के आईपीएल में अपना डेब्यू कर सकते हैं

आइए जानते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जो इस बार के आईपीएल में अपना डेब्यू कर सकते हैं।

आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं ये 3 विदेशी खिलाड़ी

3.जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड को आमतौर पर टी20 का खिलाड़ी नहीं माना जाता है और इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि उन्होंने ज्यादा टी20 मुकाबले खेले नहीं हैं। बड़े टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अक्सर अपने गेंदबाजों को टी20 क्रिकेट खेलने से बचाती है।

जोश हेजलवुड को इससे पहले 2014 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। 2015 में उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। इस बार वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं और सीएसके लुंगी एन्गिडी के साथ उन्हें मैदान में उतार सकती है।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने बिना कप्तानी किए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं

जोश हेजलवुड के टी20 करियर पर अगर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 35 मुकाबलों में 42 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.56 का रहा है। चेन्नई ने उन्हें 2 करोड़ की रकम के साथ खरीदा था और जोश हेजलवुड को अगर मौका मिला तो वो उनकी उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं। जोश हेजलवुड सीएसके के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

2.शेल्डन कॉट्रेल

शेल्डन कॉट्रेल
शेल्डन कॉट्रेल

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के बिना आईपीएल अधूरा है। कैरेबियाई खिलाड़ी अपने अंदाज और परफॉर्मेंस से पूरे मैच का माहौल ही बदल देते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन की नीलामी में शेल्डन कॉट्रेल को अपनी टीम में शामिल किया था और इस बात की पूरी संभावना है कि वो अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे।

शेल्डन कॉट्रेल काफी जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं और डेथ ओवरों में वो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। कप्तान के एल राहुल यही उम्मीद करेंगे कि आईपीएल के दौरान कॉट्रेल शानदार फॉर्म में रहें।

1.टॉम बैंटन

टॉम बैंटन
टॉम बैंटन

टॉम बैंटन घरेलू क्रिकेट में अपने जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में आए थे। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड के लिए अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भी किया था। टॉम बैंटन बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग खेल चुके हैं और इस आईपीएल सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं।

टॉम बैंटन टी20 के जबरदस्त खिलाड़ी हैं और काफी तेजी से रन बनाते हैं। क्रिस लिन को केकेआर ने रिलीज कर दिया था, ऐसे में उनकी जगह इस बार टॉम बैंटन ले सकते हैं और ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।

Quick Links