#2 टिम साउदी (9)
टिम साउदी न्यूजीलैंड के सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं। साउदी न्यूजीलैंड के लिए बतौर तेज गेंदबाज खेलते हैं और इन्होंने अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को कई टी20 मैच भी जिताये हैं। क्रिकेट में अक्सर ऐसा कहा जाता है कि तेज गेंदबज अच्छे फील्डर नहीं होते लेकिन साउदी के ऊपर यह बात लागू नहीं होती है। साउदी एक शानदार गेंदबाज के साथ-साथ शानदार फील्डर भी हैं। इस साल न्यूजीलैंड के लिए खेले 9 टी20 मुकाबलों में साउदी ने 9 कैच पकडे हैं और उन्होंने एक टी20 मैच में इस साल सर्वाधिक दो कैच पकड़े हैं। साउदी ने इस साल न्यूजीलैंड के लिए टी20 में सर्वाधिक विकेट भी चटकाए हैं।
#1 निजाकत खान (12)
हांगकांग के लिए खेलने वाले निजाकत खान प्रमुख रूप से बल्लेबाज हैं और पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करते हैं। इस साल निजाकत ने बतौर फील्डर हांगकांग के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और इस खिलाड़ी ने टी20अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा कैच भी पकड़े हैं। इस साल 9 टी20 में निजाकत ने 12 कैच पकड़े हैं। हांगकांग के लिए साल 2014 में निजाकत ने अपना टी20 डेब्यू नेपाल के खिलाफ किया था।