आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक 12 सीज़न खेले जा चुके हैं। 13वां आईपीएल सीजन इस वक्त यूएई में चल रहा है। इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड्स बने और कई टूटे चुके हैं। यहां कई खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है और पहले सीज़न से 11वें सीज़न तक इस टूर्नामेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज की है।
आईपीएल का आगाज होने के बाद से लेकर अब तक काफी बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। कुछ टीमों ने शुरुआत में हैरान करने वाला प्रदर्शन किया, तो कुछ टीमों ने निराश भी किया। भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के दौरान काफी ज्यादा खेलते हैं। रेशियो में भी विदेशी खिलाड़ी चार ही हो सकते हैं इसलिए आईपीएल में भारतीयों की संख्या ज्यादा होना लाजमी है। यही कारण है कि आईपीएल की लोकप्रियता भी चरम पर है।
ये भी पढ़ें: अंडर-19 के 5 कप्तान जिन्होंने सीनियर टीम की भी कप्तानी की
आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो शुरुआत से एक ही टीम का हिस्सा बने हुए हैं। विराट कोहली 2008 के पहले आईपीएल सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं। इसके अलावा किरोन पोलार्ड, एम एस धोनी, सुरेश रैना जैसे प्रमुख नाम भी इस लिस्ट में आते हैं। अपनी टीम का नियमित हिस्सा होने की वजह से ये प्लेयर काफी ज्यादा मुकाबले खेलते हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। खास बात ये है कि ये तीनों ही खिलाड़ी भारतीय हैं।
आईपीएल इतिहास में सबस ज्यादा मैच खेलने वाले 3 खिलाड़ी
3.सुरेश रैना
दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे बड़े सुपरस्टार प्लेयर्स में से एक हैं। एम एस धोनी अगर चेन्नई सुपर किंग्स के दिल हैं तो सुरेश रैना इस टीम के धड़कन हैं। उन्होंने सिर्फ 2 सीजन जब सीएसके की टीम सस्पेंड हुई थी तब इस फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेले थे। वहीं इस आईपीएल सीजन से पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।
इस सीजन से नाम वापस लेने के बावजूद सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर हैं। सुरेश रैना ने आईपीएल इतिहास में अभी तक कुल 193 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 5368 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: 3 हैरान कर देने वाले फैसले जो आईपीएल टीमों ने इस सीजन लिए
2.रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की टीम के साथ की थी। इसके बाद वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बने और तब से वो मुंबई के लिए ही खेल रहे हैं। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में 4 बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं। अभी तक किसी भी टीम ने आईपीएल का टाइटल इतनी बार नहीं जीता है।
रोहित शर्मा मुंबई की प्लेइंग इलेवन का नियमित हिस्सा होते हैं और अभी तक अपने आईपीएल करियर में वो कुल 197 मुकाबले खेल चुके हैं और 200 मैच खेलने के बहुत करीब हैं। उन्होंने इन 197 मैचों के दौरान 5158 रन बनाए हैं।
1.एम एस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वो एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 200 मुकाबले खेले हैं। ऐसा शायद ही देखने को मिला हो कि धोनी को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा हो। आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही धोनी ने 200 आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।