बहुत ही जल्द ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का आगाज होने वाला हैं। दोनों देशों के बीच सबसे पहला टी-20 मैच बुधवार, 21 नवंबर को ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जायेगा। दुनियाभर के खेल प्रेमी इस सीरीज का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के टीम में ना होने के चलते टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं। मौजूदा समय में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, जिसको देखते हुए विराट एंड कंपनी को जीत का फेवरेट मानना गलत भी नहीं हैं।
इस लेख के माध्यम से हम आपको भारतीय कप्तान विराट कोहली की उन तीन पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैचों में खेली हैं।
#82* मोहाली, 2016
बात अगर विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी टॉप थ्री पारियों की करे, तो सबसे पहले इस पारी का ही जिक्र होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला वर्ल्ड टी-20 साल 2016 के दौरान खेला गया था।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर बनाया था और टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 161 रनों का लक्ष्य था। ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन फिंच 43 ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे, जबकि टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या सर्वाधिक दो विकेट लेने में सफल हुए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया का स्कोर एक समय 49 पर तीन विकेट था और इन कठिन हालातों में कोहली की यह चमत्कारी पारी सामने आई थी। विराट कोहली ने 51 गेंदों का सामने करते हुए नाबाद 82 रन बनाये थे. अपनी पारी में कोहली ने 9 चौके और दो छक्के भी लगाये थे।
#90* एडिलेड, 2016
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला एडिलेड के मैदान पर साल 2016 के दौरान खेला गया था। उस समय टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी और यह तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का सबसे पहला मुकाबला था।
मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 188 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 90 रनों की आतिशी पारी खेली थी। अपनी पारी में कोहली ने 55 गेंदों का सामना किया था और पारी में 9 चौके और दो छक्के भी लगाये थे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 189 रनों के लक्ष्य के जवाब में मात्र 151 रन ही बना सकी थी और टीम इंडिया ने यह मैच 37 रनों से जीतकर अपने नाम किया था। कोहली को उनकी इस विराट पारी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' का अवार्ड भी मिला था।
#50 सिडनी, 2016
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साल 2016 के वर्ल्ड टी-20 के दौरान खेला गया था। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल 197/5 का स्कोर खड़ा किया था। टीम के लिए कप्तान शेन वाटसन ने शानदार 124 रन बनाये थे। टीम इंडिया के सामने पहाड़ जैसा दिखने वाला 198 रनों का लक्ष्य था।
टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही थी और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 52 और शिखर धवन 26 ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े थ। टीम इंडिया ने यह मैच अंतिम गेंद पर जीतकर अपने नाम किया था। इसी जीत में विराट कोहली ने 36 गेंदों के भीतर लाजवाब 50 रन बनाये थे।
विराट कोहली ने इस पूरी श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में कुल 199 रन बनाये थे। इतना ही नहीं विराट कोहली को अंत में 'मैन ऑफ़ द सीरीज' के पुरुस्कार से भी सम्मानित किया था।