2018 के 3 सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2019 में निर्णायक साबित हो सकते हैं

Australia v India - T20

# 2 कॉलिन इंग्राम

Colin Ingram was part of Delhi Squad for IPL 2012.

कॉलिन इंग्राम उन प्रतिभाओं में से एक थे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबा सफर नहीं तय कर सके। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2010 में प्रोटेस के लिए शतक लगाकर अपने करियर की शुरुआत की। बाद में उन्हें अपने अनुचित प्रदर्शनों के कारण खेल से हटा दिया गया। दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाडी ने विश्व भर में बहुत से टी20 मैच खेले हैं और पूरी दुनिया में दस टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।

कड़ी टक्कर वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज को अब तक 2018 में बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने औसतन 47 गेमों में 39 की औसत और 150.5 की स्ट्राइक रेट से 1279 रन बनाए हैं। 2018 सीपीएल में विजयी ट्रिनाबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा भी थे। जबकि इंग्राम अन्य टी20 लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं। वहीं इस साल उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विटालिटी ब्लास्ट में आया, जहां उन्होंने 11 गेम से 430 रन 54 की औसत और 165 की स्ट्राइक रेट से बनाए।

हालांकि फिर भी 2018 में उन्हें आईपीएल नीलामी में खरीददार नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं

Edited by निशांत द्रविड़