#2 मोहम्मद अजहरुद्दीन (192),ऑकलैंड टेस्ट,1990
1990 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया और उस दौरे के दौरान टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ऑकलैंड में खेला गया था। इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और ढेर सारे रन बनाये थे। इयान स्मिथ की शानदार 136 गेंदों में 173 रन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाए। टीम इंडिया ने जोरदार अंदाज में जवाब दिया और टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार 192 रन बनाए। 421 मिनट तक क्रीज पर रहकर अजहर ने 259 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 26 चौके लगाए।
#1 वीनू मांकड़ (231), चेन्नई टेस्ट, 1956
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीनू मांकड़ को भारतीय टेस्ट इतिहास के बेहतरीन ऑलराउंडर में गिना जाता है। 1956 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में मांकड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस मैच में मांकड़ ने भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए शानदार दोहरा शतक बनाया। मांकड़ ने 525 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 231 रन बनाये। इस मैच में उनके साथ पारी की शुरुआत करने आये पंकज रॉय ने भी एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 413 रन की साझेदारी की थी।