टी20 क्रिकेट को फटाफट क्रिकेट कहा जाता है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाज ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाते हैं और कम गेंदों पर ही ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि फैंस टी20 क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। उन्हें टी20 फॉ़र्मेट में काफी ज्यादा बाउंड्री देखने को मिलती है और उनका पूरा मनोरंजन होता है।
अभी तक के टी20 क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने विस्फोटक पारियां खेली हैं। टी20 क्रिकेट की अगर बात करें तो क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, एबी डीविलियर्स, क्रिस लिन, जॉनी बेयरेस्टो, रोहित शर्मा, युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी इस फॉर्मेट के माहिर माने जाते हैं। इन बल्लेबाजों ने टी20 में कई जबरदस्त विस्फोटक पारियां खेली हैं।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ी
टी20 में तेजी से रन बनाने के लिए बल्लेबाज छक्कों पर ज्यादा विश्वास रखते हैं, इसलिए वो खूब छक्के लगाने की कोशिश करते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भी कई बल्लेबाजों ने काफी छक्के लगाए हैं। इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 4 बल्लेबाजों के बारे में।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
4.एबी डीविलियर्स
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स हैं। एबी डीविलियर्स एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो सेट होने पर कुछ ही पलों में मैच का रुख बदल सकते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई विस्फोटक पारियां खेली हैं।
ये भी पढ़ें: भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले 3 बल्लेबाज
इसके अलावा एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में भी कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। दुनिया का हर क्रिकेट फैन उनकी बल्लेबाजी का मुरीद है। जहां तक टी20 वर्ल्ड कप में उनके छक्कों का सवाल है तो उन्होंने कुल 30 छक्के टी20 वर्ल्ड कप में लगाए हैं। ये 30 छक्के एबी डीविलियर्स ने 30 मैचों में लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: एक ही वनडे मैच में शतक और 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 खिलाड़ी