किसी भी टीम को मैच जिताने या फिर सफल बनाने में जितना अहम योगदान एक बल्लेबाज का होता है, उससे भी ज्यादा अहम योगदान एक गेंदबाज का होता है। क्योंकि अगर टीम की बल्लेबाजी अच्छी है और गेंदबाजी अच्छी नहीं है, तो उस टीम के मैच में हार का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी नीलामी के दौरान बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों पर भी समान रूप से बोली लगाती है।
जिसका मकसद यह होता है कि आईपीएल में मैच के दौरान उनकी टीम संतुलित रहे और बल्लेबाज या फिर गेंदबाज अपनी टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करे। यही वजह रही है कि जिस तरह से इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में हमारे सामने किसी ना किसी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी निकलकर सामने आता है, तो वैसे ही हर सीजन में कोई एक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज भी सामने आता है।
यह भी पढ़ें : 4 बल्लेबाज जो आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहतरीन मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं
आईपीएल के 12 साल के इतिहास में ऐसे कई गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने अपनी टीम की ओर से लाजवाब प्रदर्शन करते हुए उन्हें चैंपियन बनाया है लेकिन उससे पहले आज हम इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल रहे ऐसे चार गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।
आइए डालते हैं उन 4 बेहतरीन गेंदबाजों पर एक नजर:-
#4 भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में चौथा नंबर है भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का, जिन्होंने आईपीएल में अभी तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और यही नहीं वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में लगातार दो सीजन में सबसे लाजवाब गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2016 और 2017 की पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया और साल 2017 में उन्होंने पूरे सीजन में 14 मैचों में सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए थे।