#3 जेम्स फॉकनर
जेम्स फॉकनर एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी टीम के लिए विकेट निकालने के साथ-साथ रन बनाने में भी सक्षम हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 60 मैचों में 8.69 की इकॉनमी रेट से कुल 59 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं। जेम्स फॉकनर ने साल 2013 में खेले गए आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और पूरे सीजन में 16 मैचों में उन्होंने 6.75 के इकॉनमी रेट से कुल 28 विकेट अपने नाम किए थे।
#2 लसिथ मलिंगा
इस लिस्ट में दूसरा नाम है मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल खेलने वाले श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 122 मैचों में 170 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल के किसी एक सीजन में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने साल 2011 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 5.95 के इकॉनमी रेट से कुल 28 विकेट लिए थे और पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया था।
#1 ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले आलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर एक पर काबिज हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में जहां 134 मैचों में 147 विकेट लिए हैं, वहीं साल 2013 में खेले गए आईपीएल में ड्वेन ब्रावो ने 18 मैचों में 7.95 के इकॉनमी रेट से कुल 32 विकेट लिए थे और उस सीजन की पर्पल कैप पर अपना कब्जा किया था।