2.रोहित शर्मा - 80 छक्के
टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक कुल मिलाकर 57 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 80 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं।
3.एम एस धोनी - 78 छक्के
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज कप्तान एम एस धोनी हैं। धोनी वनडे के जितने बड़े प्लेयर थे उनका करियर टेस्ट क्रिकेट में वैसा नहीं रहा। उन्होंने 90 टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास ले लिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने इस फॉर्मेट में वैसी ही बल्लेबाजी की जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
एम एस धोनी ने टेस्ट मैचों में 4876 रन बनाए और इस दौरान कुल 78 छक्के भारतीय टीम के लिए जड़े। कई मैचों में एम एस धोनी की बैटिंग नहीं आती थी और 90 टेस्ट के दौरान उन्होंने केवल 144 पारियां ही खेली हैं।