IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल 4 बेहतरीन मैच फिनिशर बल्लेबाज

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शॉट लगाते ग्लेन मैक्सवेल
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शॉट लगाते ग्लेन मैक्सवेल

#3 निकोलस पूरन

निकोलस पूरन
निकोलस पूरन

निकोलस पूरन ने आईपीएल में अभी केवल एक ही सीजन खेला है, उन्होंने पिछले सीजन में 7 मैचों में 157 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 168 रन बनाए थे, जिसमें 14 छक्के और 10 चौके भी शामिल थे। पूरन के खेलने का अंदाज कुछ ऐसा है कि किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कोच माइक हेसन ने उन्हें 'युवा क्रिस गेल' की संज्ञा दी थी। पूरन के खेलने के अंदाज को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह आगामी सीजन में टीम की ओर से एक बेहतरीन मैच फिनिशर साबित होंगे।

#2 करुण नायर

करुण नायर
करुण नायर

करुण नायर ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत की ओर से दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के अलावा टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा है। इसके अलावा करुण नायर का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 69 मैचों में 128.53 के स्ट्राइक रेट से कुल 1464 रन बनाए हैं, जिसमें 39 छक्के और 158 चौके शामिल हैं। नायर किसी भी समय बड़े शॉट लगा सकते हैं और बड़ी पारी भी खेल सकते हैं, ऐसे में वह आगामी सीजन में पंजाब के लिए एक बेहतरीन मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं।

#1 ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

क्रिस गेल की तरह ही ग्लेन मैक्सवेल को भी टी20 क्रिकेट का बेताज बादशाह माना जाता है, जिन्हें सिंगल या डबल रन लेने से ज्यादा चौके और छक्के लगाना पसंद है। यही वजह है कि आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 161 से भी ज्यादा का है। ग्लेन मैक्सवेल ने अपने आईपीएल करियर में 69 मैचों में 1397 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 95 रनों का है। इसके अलावा वह आईपीएल में 91 छक्के और 109 चौके भी लगा चुके हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए यह कह सकते हैं कि मैक्सवेल निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए एक बेहतरीन मैच फिनिशर साबित होंगे।

Quick Links