Cricket Records - टी20 अन्तर्राष्ट्रीय में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले टॉप 4 गेंदबाज 

Gunjan
शिवम दुबे
शिवम दुबे

3. इज़ातुल्लाह दौलतज़ाई

इज़ातुल्लाह दौलतज़ाई
इज़ातुल्लाह दौलतज़ाई

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012 का छठा मुकाबला अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में अफगान टीम के गेंदबाज इज़ातुल्लाह दौलतज़ाई ने अपने स्पैल के तीसरे ओवर (4,W, 6+1,2+1,6,6,1) में 32 रन लुटाये थे। मैच में इज़ातुल्लाह ने कुल 3 ओवर डाले थे जिसमें इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने 56 रन बटोरे थे, और इज़ातुल्लाह को दो सफलताएं भी मिली थीं। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान को 116 रनों से मात दी थी।

4. वेन पर्नेल

वेन पर्नेल 
वेन पर्नेल

सितम्बर 2012 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखरी मुकाबला खेला गया। जिसमें बारिश के खलल पड़ने से इसको 11-11 ओवरों का कर दिया गया। मैच के दौरान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 11 ओवरों में 118/5 रन बनाये।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज वेन पर्नेल को टारगेट करते हुए उनके स्पैल के दूसरे ओवर (6,6,2,नो बोल+1,4+नो बॉल, 4,6,2) में 32 रन बनाये थे। इस मैच को इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma