#2 एबी डीविलियर्स
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में तीसरा नाम है एबी डीविलियर्स का। जिन्होंने आईपीएल 2013 के सीजन में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 387.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इस दौरान 8 गेदों में 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 31 रन बनाए थे और इसी मैच में ही क्रिस गेल ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
#2 एल्बी मॉर्केल
आईपीएल 2012 के दौरान एल्बी मॉर्केल ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज पारी खेली थी, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 400 का रहा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपनी टीम को जिताने के लिए मॉर्केल ने 7 गेदों में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 28 रन बनाए थे और आरसीबी के जबड़े से यह मैच निकाल लिया था।
#1 क्रिस मॉरिस
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड क्रिस मॉरिस के नाम दर्ज है। जिन्होंने आईपीएल 2017 के दौरान राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से 9 गेदों में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 38 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। जिसकी बदौलत दिल्ली ने 20 ओवर में 205 रन बनाए थे और इसके जवाब में आरपीएस महज 108 रन पर ही ढेर हो गई थी।