आईपीएल (IPL) के अब तक के 13 साल के इतिहास में कई जबरदस्त मुकाबले फैंस को देखने को मिले हैं। आईपीएल शायद इस वक्त क्रिकेट जगत में इकलौता ऐसा टूर्नामेंट है जहां पर हर सीजन दर्शकों का पूरा एंटरटेनमेंट होता है। यहां पर लोगों को वो सबकुछ मिलता है जो एक क्रिकेट फैन उम्मीद करता है।
आईपीएल में कोई भी टीम किसी से कमजोर नहीं होती है। सभी टीमें लगभग बराबरी की होती हैं और अपना दिन पर कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है। यही वजह है कि यहां पर हर मुकाबला कांटे की टक्कर का होता है।
अभी तक के आईपीएल इतिहास में हमें कई जबरदस्त और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इनमें से कई मैच तो सुपर ओवर तक भी गए हैं, वहीं कई मुकाबले आखिरी गेंद पर खत्म हुए हैं। जब किसी टीम को आखिरी गेंद पर जीत मिलती है तो उसके लिए उस जीत के काफी मायने होते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रिलीज कर देना चाहिए
आईपीएल इतिहास में कई ऐसी टीमें रही हैं जिन्होंने आखिरी गेंद पर जबरदस्त जीत हासिल की है। खासकर रनों का पीछा करते हुए इनका रिकॉर्ड इस मामले में काफी अच्छा रहा है। हम आपको इस आर्टिकल में उन टॉप 4 टीमों के बारे में बताते हैं जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर जीत हासिल की है।
आईपीएल रन चेज में आखिरी गेंद पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली 4 टीमें
4.किंग्स इलेवन पंजाब
इस लिस्ट में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चौथे नंबर पर है। किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल इतिहास की उन चुनिंदा टीमों में से है जिसने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। 2014 के सीजन में टीम ने फाइनल तक का सफर जरुर तय किया था लेकिन फाइनल में उन्हें केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भले ही आईपीएल का खिताब नहीं जीता है लेकिन टूर्नामेंट में वो हर टीम को कड़ी टक्कर देते आए हैं। यही वजह है कि उनके कई मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं। पंजाब ने 3 बार आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर जीत हासिल की है
3.राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। शेन वॉर्न की अगुवाई में टीम पहले सीजन चैंपियन बनी थी लेकिन उसके बाद से लेकर अभी तक ये टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है और ना ही फाइनल तक पहुंच पाई है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम में अभी तक कई बेहतरीन खिलाड़ी हुए हैं और इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से कई मैचों में टीम को रोमांचक जीत दिलाई है। राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 बार आखिरी गेंद पर जीत हासिल की है।
2.मुंबई इंडियंस
4 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार रनों का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर जीत हासिल की है। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम बन चुकी है, अक्सर कई मुकाबले वो एकतरफा जीतते हैं लेकिन कुछ मुकाबलों में उन्हें कड़ी टक्कर मिलती है।
1.चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल इतिहास में ये पहली बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ तक का सफर नहीं तय किया। 12 साल तक लगातार जबरदस्त खेल दिखाने वाली सीएसके इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप हो गई। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ करीबी मुकाबले जीते। केकेआर के खिलाफ सीएसके ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। रन चेज करते हुए आखिरी गेंद पर सीएसके ने सबसे ज्यादा 6 बार जीत हासिल की है।