#4 महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल 2013 में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में चौथा नंबर है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का। इस खिलाड़ी ने उस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर ना केवल अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया, बल्कि शानदार बल्लेबाजी भी की और आईपीएल 2013 के दौरान धोनी ने 18 मैचों की 16 पारियों में 162.89 के स्ट्राइक रेट से कुल 461 रन बनाए थे। जिसमें धोनी की ओर से लगाए गए 25 बेहतरीन छक्के भी शामिल थे।
#3 रोहित शर्मा
आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस को उस साल का खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की थी। रोहित शर्मा ने उस सीजन में अपनी टीम के लिए 19 मैचों में 131 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 538 रन बनाए थे और उनके इन रनों में 28 छक्के भी शामिल थे। रोहित शर्मा उस सीजन में अपनी टीम की ओर से दूसरे और उस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।