क्रिकेट रिकॉर्ड: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज

Ankit
Enter

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे सुखद एहसास होता है। बल्लेबाज का औसत, स्ट्राइक रेट, अर्धशतक और शतक जैसे मापदंडों के आधार पर उनके स्तर के बारे में आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है। उनके रिकॉर्ड से उनकी प्रतिभा को आँका जा सकता है। अगर इतिहास की बात करें तो डॉन ब्रैडमैन के अदभुत रिकॉर्ड को देखकर उनकी महान बल्लेबाजी को समझा जा सकता है। वहीं अगर शतकों के संदर्भ में बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर सबसे आगे नजर आते हैं। उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

अब बात करते हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक हैं :

# 5 जैक कैलिस ( 62 शतक )

South Afri

क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल ऑलराउंडरों में शुमार जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 14 दिसंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट और वनडे में दस हजार रन और 250 से ज़्यादा विकेट रखते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 166 टेस्ट की 272 पारियों में 32.65 की औसत से 292 विकेट लिए। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने 328 वनडे की 283 पारियों में 273 विकेट लिये हैं।

कैलिस का बल्ले से प्रदर्शन भी शानदार रहा है। उनके नाम टेस्ट मैचों में 45 जबकि एकदिवसीय मैचों में 17 शतक हैं। उन्होंने अपने 166 टेस्ट की 280 पारियों में 55.37 की शानदार औसत से 13289 रन बनाए हैं। जबकि अपने 328 वनडे की 314 पारियों में 44.36 की औसत से 11579 रन बनाये हैं। कैलिस सबसे सफल ऑल राउंडर की श्रेणी में आते हैं। वह अपनी उपस्थिति मात्र से ही टीम को एक संतुलन प्रदान करते हैं। वह सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में 5 वें पायदान पर हैं।

# 4 कुमार संगकारा ( 63 शतक )

Sri Lanka v Scotland

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पर्दापण 20 जुलाई 2000 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। वह निश्चित ही श्रीलंका के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका की ओर से 500 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

संगकारा ने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट मैच खेले हैं,जिसकी 233 पारियों में उन्होंने 57.14 की शानदार औसत से 12400 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 38 शतक व 52 अर्धशतक लगाए हैं। उनका वनडे करियर शानदार रहा है। उन्होंने 404 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 380 पारियों में उन्होंने 41.99 की औसत से 14233 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 25 शतक 93 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए हैं।

उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 63 शतक हैं। वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 15 साल श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेला।

# 3 विराट कोहली ( 64 शतक )

New Zeal

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी के हर बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। उन्होंने शतकों के शतक जैसे अदभुत रिकॉर्ड भी बनाये हैं। वर्तमान में उनकी इस परम्परा को विराट कोहली आगे बढ़ा रहे हैं। वह जिस निरन्तरता से शतक लगा रहे हैं, उससे यह तो स्पष्ट है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

30 वर्षीय विराट कोहली ने अब तक 77 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 131 पारियों में उन्होंने 53.76 की औसत से 6613 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 25 शतक भी अपने नाम किए हैं। वहीं दूसरी तरफ वनडे क्रिकेट में भी उनकी रनों की भूख बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने अब तक 220 वनडे की 212 पारियों में 59.60 की औसत से 10430 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान कोहली ने 39 शतक भी अपने नाम दर्ज किए हैं।

# 2 रिकी पोंटिंग ( 71 शतक )

Enter

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग एक महान बल्लेबाज थे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पर्दापण 8 दिसम्बर 1995 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। वह एक सफल कप्तान भी थे। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया, लगातार दो बार विश्वकप ( वर्ष 2003 व 2007 ) जीतने में सफल रही। उनकी बल्लेबाजी काफी दर्शनीय थी। रिकी पोंटिंग टेस्ट व एकदिवसीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं।

पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान ने 168 टेस्ट मैचों की 287 पारियों में लगभग 52 की औसत से 13378 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 41 शतक व 62 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए। उनका उच्चतम स्कोर 257 रन रहा। वहीं दूसरी ओर उनका एकदिवसीय कैरियर भी शानदार रहा। उन्होंने 375 वनडे की 365 पारियों में 42 की औसत से 13704 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 30 शतक व 82 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए।

# 1 सचिन तेंदुलकर ( 100 शतक )

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पर्दापण 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में किया था। उस समय सचिन महज 16 वर्ष के थे। छोटी सी उम्र में विश्व स्तरीय गेंदबाजो के आगे सचिन ने रन बनाने शुरू कर दिए थे।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले सचिन इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक व वनडे क्रिकेट में 49 शतक हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 463 वनडे खेले, जिसकी 452 पारियों में उन्होंने 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए। दूसरी तरफ उन्होंने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए।

उन्होंने दो दशक से ज्यादा (लगभग 24 वर्ष) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला। सचिन ने अपने कैरियर में उन ऊंचाइयों को छुआ जहाँ से अन्य खिलाड़ियों का कद छोटा नजर आने लगा। उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट मुम्बई के लिए खेला।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links