अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे सुखद एहसास होता है। बल्लेबाज का औसत, स्ट्राइक रेट, अर्धशतक और शतक जैसे मापदंडों के आधार पर उनके स्तर के बारे में आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है। उनके रिकॉर्ड से उनकी प्रतिभा को आँका जा सकता है। अगर इतिहास की बात करें तो डॉन ब्रैडमैन के अदभुत रिकॉर्ड को देखकर उनकी महान बल्लेबाजी को समझा जा सकता है। वहीं अगर शतकों के संदर्भ में बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर सबसे आगे नजर आते हैं। उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
अब बात करते हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक हैं :
# 5 जैक कैलिस ( 62 शतक )
क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल ऑलराउंडरों में शुमार जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 14 दिसंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट और वनडे में दस हजार रन और 250 से ज़्यादा विकेट रखते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 166 टेस्ट की 272 पारियों में 32.65 की औसत से 292 विकेट लिए। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने 328 वनडे की 283 पारियों में 273 विकेट लिये हैं।
कैलिस का बल्ले से प्रदर्शन भी शानदार रहा है। उनके नाम टेस्ट मैचों में 45 जबकि एकदिवसीय मैचों में 17 शतक हैं। उन्होंने अपने 166 टेस्ट की 280 पारियों में 55.37 की शानदार औसत से 13289 रन बनाए हैं। जबकि अपने 328 वनडे की 314 पारियों में 44.36 की औसत से 11579 रन बनाये हैं। कैलिस सबसे सफल ऑल राउंडर की श्रेणी में आते हैं। वह अपनी उपस्थिति मात्र से ही टीम को एक संतुलन प्रदान करते हैं। वह सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में 5 वें पायदान पर हैं।