# 4 कुमार संगकारा ( 63 शतक )
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पर्दापण 20 जुलाई 2000 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। वह निश्चित ही श्रीलंका के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका की ओर से 500 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
संगकारा ने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट मैच खेले हैं,जिसकी 233 पारियों में उन्होंने 57.14 की शानदार औसत से 12400 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 38 शतक व 52 अर्धशतक लगाए हैं। उनका वनडे करियर शानदार रहा है। उन्होंने 404 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 380 पारियों में उन्होंने 41.99 की औसत से 14233 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 25 शतक 93 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए हैं।
उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 63 शतक हैं। वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 15 साल श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेला।