# 2 रिकी पोंटिंग ( 71 शतक )
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग एक महान बल्लेबाज थे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पर्दापण 8 दिसम्बर 1995 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। वह एक सफल कप्तान भी थे। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया, लगातार दो बार विश्वकप ( वर्ष 2003 व 2007 ) जीतने में सफल रही। उनकी बल्लेबाजी काफी दर्शनीय थी। रिकी पोंटिंग टेस्ट व एकदिवसीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं।
पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान ने 168 टेस्ट मैचों की 287 पारियों में लगभग 52 की औसत से 13378 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 41 शतक व 62 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए। उनका उच्चतम स्कोर 257 रन रहा। वहीं दूसरी ओर उनका एकदिवसीय कैरियर भी शानदार रहा। उन्होंने 375 वनडे की 365 पारियों में 42 की औसत से 13704 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 30 शतक व 82 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए।