# 1 सचिन तेंदुलकर ( 100 शतक )
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पर्दापण 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में किया था। उस समय सचिन महज 16 वर्ष के थे। छोटी सी उम्र में विश्व स्तरीय गेंदबाजो के आगे सचिन ने रन बनाने शुरू कर दिए थे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले सचिन इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक व वनडे क्रिकेट में 49 शतक हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 463 वनडे खेले, जिसकी 452 पारियों में उन्होंने 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए। दूसरी तरफ उन्होंने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए।
उन्होंने दो दशक से ज्यादा (लगभग 24 वर्ष) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला। सचिन ने अपने कैरियर में उन ऊंचाइयों को छुआ जहाँ से अन्य खिलाड़ियों का कद छोटा नजर आने लगा। उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट मुम्बई के लिए खेला।
Get Cricket News In Hindi Here.