IPL 2009 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज

मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट
मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट

#4 एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने ही आईपीएल 2009 में अपनी कप्तानी में डेक्कन चार्जर्स को उस सीजन का चैंपियन बनाया था। उन्होंने उस सीजन में बेहतरीन कप्तानी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाजी भी की थी। गिलक्रिस्ट ने उस सीजन 16 मैचों में 152.30 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 495 रन बनाए थे और उनके इन रनों में 3 बेहतरीन अर्धशतक भी शामिल थे। वह उस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

#3 हर्शल गिब्स

हर्शल गिब्स
हर्शल गिब्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हर्शल गिब्स आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रहे थे। उन्होंने उस सीजन इस टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। गिब्स ने आईपीएल 2009 के दौरान पूरे सीजन में 14 मैचों में 112 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 371 रन बनाए थे। उनके इन रनों में 4 अर्धशतक भी शामिल थे। गिब्स ने उस सीजन के फाइनल मैच में भी अपनी टीम के लिए 48 गेदों में 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता