#4 सौरव गांगुली
एंड्रयू साइमंड्स के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने भी उस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सौरव गांगुली ने उस सीजन में 4 बेहतरीन अर्धशतक लगाए थे और उस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2010 में 14 मैचों में 117 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 493 रन बनाए थे। आपको बता दें कि सौरव गांगुली उस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे।
#3 सुरेश रैना
आईपीएल 2010 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 16 मैचों में 142 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 520 रन बनाए थे। रैना के इन महत्वपूर्ण रनों की बदौलत ही चेन्नई की टीम उस सीजन का खिताब जीतने में सफल रही थी। इसके अलावा रैना ने उस सीजन में 4 अर्धशतक भी लगाए थे और वह उस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।