#4 एबी डीविलियर्स
जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे, उनमें चौथा नाम है दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का। इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और आईपीएल 2014 के दौरान भी डीविलियर्स ने 14 मैचों की 13 पारियों में 158 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 395 रन बनाए थे, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 24 बेहतरीन छक्के भी शामिल थे।
#3 युवराज सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने आईपीएल में कई टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि 2014 के दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 135 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 376 रन बनाए थे और इसके अलावा युवराज सिंह ने उस सीजन में 28 छक्के भी जड़े थे। युवराज सिंह उस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।