5 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2017 में लगाए थे सबसे ज्यादा छक्के

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

4. किरोन पोलार्ड

किरोन  पोलार्ड
किरोन पोलार्ड

पिछले कुछ सीजन में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले किरोन पोलार्ड ने इस सीजन अपना कमाल दिखाया था। उन्होंने मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 17 मैचों की 16 पारियों में 385 रन बनाए थे। पोलार्ड ने इस दौरान 29.61 की औसत से रन बनाते हुए 3 बार पचास रन का आंकड़ा पार किया था। उनका स्ट्राइक रेट 139.49 का रहा और उन्होंने 26 चौके और 22 छक्के लगाए। पोलार्ड के खेल की वजह से ही मुंबई इस सीजन में विजेता भी बनी थी।

3. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

यह सीजन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए बेहद शानदार रहा था। उन्होंने अपने धुआंधार खेल से सबको प्रभावित किया था। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए ऋषभ पंत ने 14 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 366 रन बनाये थे। पंत ने यह रन 26.14 की औसत और 165.61 की स्ट्राइक रेट से बनाये थे। इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 24 छक्के लगाए थे। पंत ने इस सीजन दो अर्धशतक जड़े थे। उनका उच्चतम स्कोर 97 रन रहा।

Quick Links