#2 डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस सीजन पर्पल कैप अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने 2017 सत्र में 14 मैचों में शिरकत की जिसमें उन्होंने 58.41 की शानदार औसत से 641 रन जोड़े थे। उन्होंने 141.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा। वॉर्नर ने इस दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 63 चौके और 26 छक्के जड़े। उनका उच्चतम स्कोर 126 रन रहा था। वो इस सत्र में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे।
#1 ग्लेन मैक्सवेल
डेविड वॉर्नर के हमवतन खिलाड़ी और दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी की थी। पंजाब के लिए खेलते हुए मैक्सवेल ने 14 मैचों की 13 पारियों में 310 रन बनाए थे। उन्होंने यह रन 173.18 की शानदार स्ट्राइक रेट से बनाये थे। उन्होंने इस सीजन 19 चौके और 26 छक्के लगाए थे। आईपीएल के दसवें सीजन में वह छक्के लगाने के मामले में डेविड वॉर्नर के साथ पहले स्थान पर रहे।