#2 महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। आईपीएल के इतिहास में अपनी टीम को 3 बार चैंपियन बनाने के अलावा उन्होंने इस टीम की ओर से लाजवाब प्रदर्शन भी किया है। एमएस धोनी ने आईपीएल 2011 में भी अपनी टीम को चैंपियन बनाया था और साथ ही बेहतरीन बल्लेबाजी भी करी थी। उस सीजन में धोनी ने 16 मैचों में 158 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए थे, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 23 छक्के भी शामिल थे।
#3 शॉन मार्श
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले शॉन मार्श ने आईपीएल 2011 में भी किंग्स XI पंजाब की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस सीजन में शॉन मार्श ने 14 मैचों में 146.51 के स्ट्राइक रेट से कुल 504 रन बनाए थे और साथ ही इतने ही मैचों में 20 बेहतरीन छक्के भी लगाए थे। शॉन मार्श उस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।