5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल 2010 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन, भारतीय खिलाड़ी ने जीती थी ऑरेंज कैप

जैक कैलिस
जैक कैलिस

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक समय सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग और अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ियों का दबदबा था। पर समय आते-आते ये सभी खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गए और इनकी जगह रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा समेत तमाम युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने ले ली।

उसी तरह जब आईपीएल की शुरुआत हुई, तो सचिन और वीरेंदर सहवाग समेत उनके समकालीन दुनिया के सभी देशों के दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर जमकर बोली लगाई गई थी, जिसमें एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग और ब्रेंडन मैकलम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है। यही नहीं आईपीएल की शुरुआत में इस टूर्नामेंट में शामिल फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी इन्हीं खिलाड़ियों के हाथों में थी लेकिन जैसे-जैसे समय बदला, वैसे-वैसे इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण टीम के कप्तान और खिलाड़ियों के चेहरे भी बदलते गए।

यही वजह है कि हमारे सामने रोहित शर्मा जैसे आईपीएल के सबसे सफल कप्तान भी सामने आए और दूसरी ओर रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी सामने आए हैं। जिन्होंने आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जमकर रन भी बनाए और कुछ खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए जमकर विकेट भी हासिल किए। हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से एक बात यह अच्छी रही कि भारतीय टीम को हर साल कई बेहतरीन खिलाड़ियों का विकल्प मिलता गया।

यह भी पढ़ें : IPL Records - 2011 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी हैं लिस्ट में शामिल

आज हम आपको आईपीएल 2010 में शामिल पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में जमकर रन बनाए थे।

ये हैं वो 5 खिलाड़ी:-

#5 मुरली विजय

मुरली विजय
मुरली विजय

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल 2010 में इस टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया है। उस सीजन में मुरली विजय ने 15 मैचों में 156 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए थे, उनके इन रनों में एक शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल थे। मुरली विजय ने अपना शतक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाया था, जिसमें उन्होंने 56 गेदों में 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

#4 सौरव गांगुली

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

आईपीएल 2010 में जिन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, उनमें चौथा नंबर है कोलकाता नाइटराइडर्स के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली का। उन्होंने आईपीएल 2010 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 493 रन बनाए थे। सौरव गांगुली ने यह रन 14 मैचों में 117 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, जिनमें 15 छक्के और 58 चौके भी शामिल थे। हालांकि केकेआर की टीम उस सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी।

#3 सुरेश रैना

सुरेश रैना
सुरेश रैना

सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया है और इसके अलावा वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की टॉप लिस्ट में भी शामिल हैं। सुरेश रैना ने आईपीएल 2010 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस सीजन में 16 मैचों में 142.85 के स्ट्राइक रेट से कुल 520 रन बनाए थे, जिसमें उनके 4 अर्धशतक भी शामिल थे। इस दौरान सुरेश रैना ने 22 छक्के और 45 चौके भी लगाए थे।

#2 जैक कैलिस

जैक कैलिस
जैक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल 2010 के दौरान आरसीबी की ओर से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही कमाल किया था। एक तरफ जहां उन्होंने 16 मैचों में 115 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 572 रन बनाए थे, तो इतने ही मैचों में 13 विकेट भी हासिल किए थे।

#1 सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2010 में शानदार प्रदर्शन किया था और उस सीजन के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि टीम को फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग में सबसे ज्यादा मैच भी जीते थे और अंक तालिका में टॉप पर रही थी। सचिन ने उस सीजन में 15 मैचों में 132.61 के स्ट्राइक रेट से कुल 618 रन बनाए थे और उस सीजन की ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। सचिन के इन रनों में 86 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता