भारतीय खिलाड़ियों समेत तमाम विदेशी खिलाड़ियों को हर बार की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने का इंतजार होगा। सभी खिलाड़ियों का बस यही सोचना होगा कि जल्दी से कोरोना का कहर खत्म हो और इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो। हालांकि कोरोना वायरस के डर से पहले जहां आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से आगे बढ़कर 15 अप्रैल किया गया था, तो वहीं अब इसके और भी आगे बढ़ने की संभावना नजर आ रही है।
फिर भी इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी अनुभवी और युवा खिलाड़ी लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अभी से जुट गए होंगे। जिससे वह टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद बेहतरीन प्रदर्शन कर सके। अनुभवी खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट इसलिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप भी खेला जाना है।
यह भी पढ़ें : IPL 2012 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल हैं ये पूर्व भारतीय बल्लेबाज
जबकि हर बार आईपीएल के जरिए अवसर तलाशने वाले नए खिलाड़ी इस प्रयास में होंगे, कि वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें और करियर में आगे बढ़ें। आईपीएल की शुरुआत के बाद से कई नए खिलाड़ियों ने जमकर रन बनाए हैं और कई युवा गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है और इसके दम पर ही उन्हें भारतीय टीम या उस देश की टीम में जगह दी गई है। आईपीएल 2020 में भी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।
हालांकि उससे पहले आज हम आपको आईपीएल 2011 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये हैं वो 5 बल्लेबाज:-
#5 माइक हसी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2011 में दूसरी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया था। हालांकि इस टीम को चैंपियन बनाने में अन्य खिलाड़ियों का भी योगदान था, जिसमें टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन माइक हसी ने बनाए थे। हसी ने आईपीएल 2011 में 14 मैचों में 118 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 492 रन बनाए थे, जिनमें उन्होंने 6 छक्के और 53 चौके भी लगाए थे।