#4 इयोन मॉर्गन
डबलिन में जन्मे इयोन मॉर्गन ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच आयरलैंड के लिये खेला। उन्होंने वनडे क्रिकेट में पर्दापण 5 अगस्त 2006 को स्कॉटलैंड के खिलाफ किया। उन्होंने बाद वो इंग्लैंड के लिए खेलने लगे। वह खिलाड़ियों की उस विशेष श्रेणी में आते हैं, जिन्होंने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला है।
मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए अब तक 221 वनडे खेले हैं, जिसकी 207 पारियों में उन्होंने 39.42 की औसत से 6977 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 शतक व 45 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं।
बायें हाथ के बल्लेबाज, मॉर्गन पिछले 4 सालों में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने इन 4 सालों में कुल 75 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें 46.75 की औसत से 3039 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं। वह इंग्लैंड की वनडे टीम की कप्तानी भी करते हैं।