2015 विश्वकप से अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

Ankit
Eसके

आईसीसी विश्व कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होना है। सभी टीमों ने अभ्यास मैच खेलकर इंग्लैंड की परिस्थितियों को समझने की कोशिश की है। भारतीय टीम ने भी अपने दोंनो अभ्यास मैच खेल लिये हैं। न्यूज़ीलैंड के साथ पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को शिकस्त दी है।

अब तक खेले गये अभ्यास मैचों को देखकर यह बात तो स्पष्ट हुई है कि इस बार विश्व कप में बल्लेबाजों का बोलबाला रहने वाला है। निश्चित ही यह स्थिति किसी भी गेंदबाज को पसंद नहीं आने वाली हैं। इस बार मैच बड़े स्कोर के देखने को मिलेंगे जो कि दर्शकों के लिए मनोरंजक रहने वाले हैं।

हर बार की तरह इस विश्व कप में भी दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों के बीच प्रतिस्पर्धा रहने वाली है। कुछ बल्लेबाज एक अलग स्तर पर बल्लेबाजी करते हैं और एक अलग मुकाम हासिल करते हैं। आज हम कुछ ऐसे ही विशेष श्रेणी के बल्लेबाजों की चर्चा करने वाले हैं, जिन्होंने 2015 के बाद से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

#5 क्विंटन डी कॉक

Sout

बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विन्टन डी कॉक, दक्षिण अफ्रीका की टीम में सबसे निरन्तर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म भी लाजवाब है।

दक्षिण अफ्रीका के भरोसेमंद बल्लेबाज डी कॉक, पिछले 4 सालों में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने इन 4 वर्षों में कुल 62 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें 50.35 की औसत से 2971 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक व 16 अर्द्धशतक भी अपने नाम दर्ज किये हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#4 इयोन मॉर्गन

Englaआम

डबलिन में जन्मे इयोन मॉर्गन ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच आयरलैंड के लिये खेला। उन्होंने वनडे क्रिकेट में पर्दापण 5 अगस्त 2006 को स्कॉटलैंड के खिलाफ किया। उन्होंने बाद वो इंग्लैंड के लिए खेलने लगे। वह खिलाड़ियों की उस विशेष श्रेणी में आते हैं, जिन्होंने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला है।

मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए अब तक 221 वनडे खेले हैं, जिसकी 207 पारियों में उन्होंने 39.42 की औसत से 6977 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 शतक व 45 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं।

बायें हाथ के बल्लेबाज, मॉर्गन पिछले 4 सालों में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने इन 4 सालों में कुल 75 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें 46.75 की औसत से 3039 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं। वह इंग्लैंड की वनडे टीम की कप्तानी भी करते हैं।

#3 जो रूट

Englan

तकनीकी रूप से सक्षम जो रुट इंग्लैंड के काफी भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड की ओर से अब तक उन्होंने 131 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 124 पारियों में 5300 रन बनाए हैं। रुट इंग्लैंड की और से वनडे इतिहास में पांच हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनके अलावा इस पांच हजार रन की सूची में इयान बेल ,पॉल कॉलिंगवुड और इयॉन मॉर्गन शामिल हैं। 27 वर्षीय रुट इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी भी करते हैं।

दायें हाथ के बल्लेबाज जो रुट के नाम पिछले 4 वर्षों में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इस दौरान कुल 74 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें 58.30 की औसत से 3498 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इस बीच उन्होंने 10 शतक भी लगाए हैं। इन चार सालों में रुट ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

#2 रोहित शर्मा

India

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिली है। क्रिकेट के सीमित प्रारूप में रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का स्तर काफी उठा लिया है। दायें हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब तक 206 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं, जिसकी 200 पारियों में उन्होंने अब तक 47.4 की औसत से 8010 रन बनाए हैं।

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के नाम पिछले 4 सालों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इन 4 सालों में कुल 71 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें 61.12 की औसत से 3790 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इस बीच उन्होंने 15 शतक भी लगाए हैं। इस दौरान उनसे ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली ने बनाये हैं।

#1 विराट कोहली

India

विराट कोहली एक असाधारण प्रतिभा के बल्लेबाज हैं। वर्तमान में क्रिकेट के हर प्रारूप में वह सबसे सफल बल्लेबाज हैं। वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम की धुरी हैं, जिनके चारों ओर पूरी बल्लेबाजी चलती हुई दिखाई देती है। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हर साल निरंतरता से बल्लेबाजी की है। पिछले 4 सालों में भी कोहली के आँकड़े अद्धभुत हैं।

दायें हाथ के बल्लेबाज, कोहली के नाम पिछले 4 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इन सालों में कुल 69 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें 78.29 की लाजवाब औसत से 4306 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इस बीच उन्होंने 19 शतक व 16 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links